इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया। वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। मुंबई 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी।
एमएस धोनी ने आखिरी 4 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर नॉटआउट 20 रन बनाए। वहीं, मथीश पथिराना ने 4 अहम विकेट लिए, रोमारियो शेफर्ड को उन्होंने बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया। शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड को जीवनदान दिया।
रोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड को जीवनदान दिया। CSK की पारी के 12वें ओवर के दौरान ऋतुराज गायकवाड ने आकाश मधवाल की बॉल पर डीप मिड-विकेट की ओर स्लॉग किया। हवा में जा रही गेंद रोहित के करीब थी। रोहित ने बॉल कैच करने के लिए डाइव लगाई। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी बॉल उनके हाथों में नहीं आई और वह कैच पूरा नहीं कर सके। जीवनदान के वक्त गायकवाड 40 रन पर थे, उन्होंने 69 रन की पारी खेल दी।
एमएस धोनी ने पवेलियन लौटने के दौरान सीढ़ियों पर गिरी बॉल फैन को दे दी। 4 बॉल में 20 रन की पारी खेलने के बाद जब पवेलियन वापस जा रहे थे, तो उन्होंने मैच बॉल स्टैंड में मौजूद एक छोटी लड़की को गिफ्ट के तौर पर दे दी।