ms dhoni 109441228
ms dhoni 109441228

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया। लखनऊ में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की 134 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ने मैच को एकतरफा बना दिया। डी कॉक को जीवनदान मिला, जिसका फायदा उन्होंने फिफ्टी लगाकर उठाया।

CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 101 मीटर लंबा सिक्स लगाया। मोईन अली ने लगातार 3 छक्के लगाए, वहीं रवींद्र जडेजा ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। CSK के विदेशी ओपनर रचिन रवींद्र पिछले 5 मैच से कुछ खास नहीं कर सके। लखनऊ के खिलाफ तो वह खाता खोले बगैर पहली ही बॉल पर आउट हो गए। उन्हें दूसरे ओवर की पहली बॉल पर मोहसिन खान ने बोल्ड किया। क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट होने को गोल्डन डक कहते हैं, रचिन ने अपने IPL करियर में पहला गोल्डन डक बनाया।

CSK के ऑलराउंडर मोईन अली ने 18वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ लगातार 3 छक्के लगाए। हालांकि, बिश्नोई ने इसी ओवर में ही मोईन को पवेलियन भी भेजा। बिश्नोई के खिलाफ ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर मोईन ने मिड-विकेट और सामने की दिशा में छक्के लगाए। वहीं 5वीं बॉल पर बिश्नोई ने मिड-विकेट पर ही मोईन को कैच भी कराया। मोईन ने 20 बॉल पर 30 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here