virat kohli 4
virat kohli 4

7 मैच, 75 रन। पहली नजर में ये नंबर्स किसी पुछल्ले बल्लेबाज के लगते हैं। हालांकि, इस वर्ल्ड कप के ये आंकड़े विराट कोहली के हैं।

दुनियाभर के लगभग हर बैटिंग रिकॉर्ड में जिस बल्लेबाज का नाम शामिल हो, उसका ऐसा प्रदर्शन हैरत में डाल देता है। सवाल उठता है कि विराट फाइनल में क्या करेंगे? क्या गेमचेंजर होंगे? मैन ऑफ द मैच बनेंगे? कप्तान रोहित शर्मा को तो यही भरोसा है।

इंग्लैंड से जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि जो बल्लेबाज 15 साल से क्रिकेट खेल रहा हो, उसके लिए फॉर्म मायने नहीं रखती। हो सकता है कोहली ने फाइनल के लिए सब बचाकर रखा हो।

इसकी वजह है कोहली के 5 ऐसे मैच, जिसमें उन्होंने अकेले दम पर जीत दिला दी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी-20 में विराट कोहली की बल्लेबाजी इफेक्टिव रही है। 60 मैचों में उनका एवरेज 55 से ज्यादा है यानी हर इनिंग में उन्होंने इतने रन बनाए हैं। टी-20 की 12 पारियों में 318 रन बना चुके हैं। हाईएस्ट 72 रन है। 2 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।