Nasa 16 13 17
Nasa 16 13 17

तुर्किये के 51 साल के शूटर यूसुफ डिकेक इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीत लिया। खास बात ये रही कि इवेंट में उन्होंने अपनी शूटिंग किट का इस्तेमाल ही नहीं किया।

यूसुफ ने शूटिंग इवेंट के फाइनल में अपनी पिस्टल थामी, जेब में हाथ रखा और साथी प्लेयर सेवाल इलायदा तरहान के साथ देश को ओलिंपिक सिल्वर दिला दिया।

भारत के लिए सोचने वाली बात यह है कि इसी इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने सभी शूटिंग गियर होने के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

क्या एक भी शूटिंग गियर नहीं पहना?
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल बुधवार रात को खेला गया। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इसमें तुर्किये के यूसुफ आंख और कान के प्रोटेक्टिव गियर यानी शूटिंग किट पहने बिना ही शूटिंग करने उतर गए।

हालांकि, सच बात यह है कि युसुफ ने छोटे-छोटे ईयरप्लग का इस्तेमाल जरूर किया था, जिससे वह बाहरी आवाज को अनसुना कर सके। फोटो और वीडियो में ईयरप्लग दिख नहीं रहे थे, इसीलिए यूजर्स ने मान लिया कि यूसुफ बिना शूटिंग किट के उतरे थे। वहीं, उनकी पार्टनर तहरान ने इस दौरान सभी शूटिंग किट का इस्तेमाल किया था।