मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड-2 में इंडिया डी के खिलाफ खराब शुरुआत की है। टीम ने गुरुवार को खबर लिखे जाने तक 6 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं। शम्स मुलानी और तनुष कोटिययान क्रीज पर हैं।
रियान पराग ने 29 बॉल पर 37 रन की पारी खेली, जबकि कुमार कुशाग्र 28 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मयंक अग्रवाल, ओपनर प्रथम सिंह 7-7 रन ही बना सके। दोनों को विद्वत कवेरप्पा ने पवेलियन की राह दिखाई। तिलक वर्मा भी 10 रन का योगदान ही दे सके। उन्हें सारांश जैन ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
वहीं, एक अन्य मुकाबले में इंडिया सी ने 2 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और बाबा इंद्रजीत क्रीज पर हैं। ईशान किशन फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड 4 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी एड़ी मुड़ गई है। दोनों मुकाबले अनंतपुर में खेले जा रहे हैं। इंडिया बी और इंडिया डी की टीमों टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही हैं।