नई दिल्ली, दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरा राउंड के दूसरे दिन इंडिया डी ने इंडिया ए को 290 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम की तरफ से शम्स मुलानी ने 89 और तनुष कोटियान ने 53 रन बनाए। लंच होने तक इंडिया डी ने 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। देवदत्त पडिक्कल 40 और रिकी भुई 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
एक अन्य मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया सी को 525 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंडिया सी की ओर से भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने शतक लगाया। उन्होंने 126 बॉल पर 111 रन की पारी खेली। उनके अलावा मानव सुथार ने 82, बाबा इंद्रजीत ने 78 और ऋतुराज गायकवाड ने 58 रन की पारी खेली। दोनों मुकाबले अनंतपुर में खेले जा रहे हैं। इंडिया बी और इंडिया डी की टीमों ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।
श्रेयस अय्यर शून्य, संजू 5 रन पर पवेलियन लौटे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और इंडिया डी के कप्तान श्रेयस को खलील अहमद ने 0 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। वे हेलमेट के अंदर चश्मा लगाकर खेलने उतरे थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें आकिब खान ने आउट किया। इंडिया ए की तरफ से खलील अहमद और आकिब खान ने 2-2 विकेट लिए।
IND A VS IND D: शम्स मुलानी अर्धशतक बनाकर आउट इंडिया ए के लिए शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने अर्धशतक लगाया। शम्स ने 187 बॉल पर 89 रन बनाए।
93 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद कुमार कुशाग्र और शम्स मुलानी ने इंडिया-ए की पारी संभाली। दोनों ने 51 रनों की साझेदारी की। अर्शदीप सिंह ने 144 रन के स्कोर पर कुशाग्र को यश दुबे के हाथों कैच कराकर पार्टनरशिप तोड़ी। शम्स मुलानी ने फिर तनुष कोटियान के साथ 91 रन की साझेदारी की।