AA1qQnF4
AA1qQnF4

नई दिल्ली- दलीप ट्रॉफी का फाइनल राउंड शुरू हो चुका है। गुरुवार को इंडिया-ए और इंडिया-सी के बीच अनंतपुर के ए स्टेडियम, जबकि इंडिया-बी और इंडिया-डी के बीच बी स्टेडियम में मुकाबला शुरू हुआ।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-डी ने 5 विकेट खोकर 306 रन बना लिए। टीम से संजू सैमसन 89 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं इंडिया-ए ने 7 विकेट खोकर 224 रन बना लिए। टीम से शाश्वत रावत सेंचुरी बनाकर नॉटआउट रहे।

इंडिया-ए vs इंडिया-सी गुरुवार को अनंतपुर में इंडिया-सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इंडिया-ए ने 36 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। प्रथम सिंह 6, मयंक अग्रवाल 6, तिलक वर्मा 5 और रियान पराग 2 ही रन बना सके। कुमार कुशाग्र तो खाता भी नहीं खोल सके।

शाश्वत रावत ने फिर शम्स मुलानी के साथ टीम को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। मुलानी 44 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद तनुष कोटियन भी 10 ही रन बना सके।

रावत ने लगाई सेंचुरी आखिर में आवेश खान 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उनके साथ खेल रहे शाश्वत रावत ने 122 रन की पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 224/7 है। शाश्वत और आवेश 70 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं। इंडिया-सी की ओर से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 3 और विजयकुमार व्यशक ने 2 विकेट लिए। एक सफलता गौरव यादव को भी मिली।