IND A vs AFG A Dream11 Prediction India A vs Afghanistan A Dream11 Team Emerging Teams Asia Cup 2024 Semi final 2
IND A vs AFG A Dream11 Prediction India A vs Afghanistan A Dream11 Team Emerging Teams Asia Cup 2024 Semi final 2

नई दिल्ली-इमर्जिंग एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल इंडिया-ए और अफगानिस्तान-ए के बीच शुक्रवार, 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में शाम 7 बजे से शुरू होगा, टॉस 6:30 बजे होगा।

पहला सेमीफाइनल मैच श्रीलंका-ए और पाकिस्तान-ए के बीच होगा। यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे अल अमीरात में ही खेला जाएगा।

भारत ग्रुप-बी में टॉप पर रहा इंडिया-ए ने ग्रुप स्टेज में खेले गए अपने सभी तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान की टीम थी जिसने 3 में से 2 मैच जीतकर चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अफगानिस्तान ने 3 में से 2 मैच जीते ग्रुप-ए से श्रीलंका ने 3 में से दो मैच जीते वहीं अफगानिस्तान ने भी 2 मुकाबले जीते। बेहतर नेट रनरेट के आधार पर श्रीलंका अपने ग्रुप में टॉप पर रही, जबकि अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर रही।

अभिषेक भारत के टॉप स्कोरर भारत के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 127 रन बनाए हैं। इसमें एक फिफ्टी शामिल है। रसिख सलाम टीम के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

सेदिकुल्लाह ने तीनों मैचों में फिफ्टी लगाई अफगानिस्तान के ओपनर सेदिकुल्लाह अटल इस इमर्जिंग एशिया कप में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज के सभी तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया। उनके नाम तीन मैचों में 230 रन हैं। इसमें नाबाद 95 उनका हाईएस्ट है। अब्दुल रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो खिताब जीते ACC मेंस इमर्जिंग एशिया कप का यह छठा सीजन है। इस बार छह टीमों ने हिस्सा लिया। ग्रुप-ए में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग थे। वहीं ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE शामिल थे। पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो खिताब जीते हैं। वहीं भारत ने एक बार जीता है। भारत ने 2013 में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था।