06f32 17178345443524 1920
06f32 17178345443524 1920

टी-20 वर्ल्ड कप में फर्स्ट राउंड के 40 में से 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक किसी भी ग्रुप की स्थिति साफ नहीं हुई है। 4 ग्रुप से 2-2 टॉप टीमों को सुपर-8 में जाना है, लेकिन किसी भी टीम ने इस वक्त अगले राउंड में जगह नहीं बनाई है। हां, इतना जरूर साफ हो चुका है कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप की दो फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड और पाकिस्तान की आगे की राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है। इसके अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीमों का भी टूर्नामेंट में भविष्य अधर में लटका हुआ है।

आगे हम चारों ग्रुप का पॉइंट्स टेबल देखेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि उस ग्रुप में किस टीम की मौजूदा स्थिति कैसी है।

कनाडा को जीतने होंगे दोनों मुकाबलेः कनाडा को पहले मैच में अमेरिका से हार मिली, लेकिन दूसरे में उसने आयरलैंड को हरा दिया। अब कनाडा को पाकिस्तान और भारत से खेलना है। उसे सुपर-8 में पहुंचने के लिए ये दोनों मैच जीतने होंगे, जिसकी संभावना कम है।

पाकिस्तान को दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे: पाकिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच अमेरिका और भारत से हार चुका है। उन्हें सुपर-8 में पहुंचने के लिए कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ दोनों मैच जीतने ही होंगे। साथ ही उन्हें अमेरिका के हारने की दुआ भी करनी होगी, ताकि दोनों टीमों के एक बराबर 4-4 पॉइंट्स हो सकें। ऐसे में बेहतर रन रेट वाली टीम क्वालिफाई करेगी, इसलिए पाकिस्तान को दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने ही होंगे।

अमेरिका को भी एक जीत की जरूरतः अमेरिका ने पहले मैच में कनाडा और दूसरे में पाकिस्तान को हराया। टीम अब भारत और आयरलैंड से भिड़ेगी। अमेरिका एक भी मैच जीत गया तो सुपर-8 में पहुंच जाएगा। भारत से जीतना मुश्किल होगा, लेकिन टीम आयरलैंड को हराकर क्वालिफाई कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here