untitled design 2024 04 30t162154500 1714474339
untitled design 2024 04 30t162154500 1714474339

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग लेने वाले इंग्लैंड के कई स्टार्स प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 21 मई से IPL प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने हैं, वहीं, 22 मई से इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस कारण कई प्लेयर्स सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड लौटेंगे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा, आगामी ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सिलेक्ट हुए सभी खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहना होगा। जो प्लेयर्स टीम में सिलेक्ट हुए हैं, वे वापस इंग्लैंड लौटेंगे।

26 मई को होगा फाइनल
IPL 2024 के प्लेऑफ मुकाबले 21 मई से खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। प्लेऑफ में कुल 4 मुकाबले होंगे, जिसमें क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल खेला जाएगा। आठ इंग्लिश खिलाड़ी ऐसे है, जो इंग्लैंड के स्क्वाड में होने के साथ ही IPL भी खेल रहे हैं। इसमें जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), मोइन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), जॉनी बेयरस्टो, सम करन, लियम लिविंगस्टन (तीनों पंजाब किंग्स), विल जैक, रीस टॉपली (दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और फिल सॉल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी IPL का प्लेऑफ मिस करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here