951uh6g virat kohli and rohit sharma test afp 625x300 08 March 23
951uh6g virat kohli and rohit sharma test afp 625x300 08 March 23

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है. हालांकि अभी भी टीम इंडिया रेस से बाहर नहीं हुई है. समीकरण फिट बैठे तो रोहित शर्मा की टीम को फाइनल खेलने का मौका मिल सकता है. ये और बात है कि अब सिर्फ अपनी जीत से काम नहीं बनेगा भारत को दूसरी टीम के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

भारत के 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 185 रनों की हार के बाद बड़ा झटका लगा है. इस हार के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 2-1 से पीछे हो गई है. अब अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका ने जगह की पक्की

नए साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच भारत के लिए 2023-25 WTC का आखिरी मुकाबला होगा. टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब बहुत कम बची हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ दूसरे स्थान के लिए मुकाबला कर रहा है.

भारत कैसे कर सकता है क्वालीफाई ?

न्यूजीलैंड से 3-0 की हार और सीरीज में 2-1 से पीछे होने के बाद भी दो बार के फाइनलिस्ट के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका है. हालांकि अब सिर्फ अपनी जीत के दम पर भारत यह काम नहीं कर पाएगा. सिडनी टेस्ट के बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन के सभी मैच खत्म हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. भारत को फाइनल में पहुंचने का उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट जीतना होगा. अगर वे SCG में ड्रॉ या हार जाते हैं, तो उनकी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.

अगर भारत सिडनी टेस्ट जीतता है तो 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है. बशर्ते श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 1-0 से हराए. अगर सीरीज 0-0 से ड्रॉ होती है तो इससे भी भारत फाइनल में पहुंचेगा. अगर सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है या ऑस्ट्रेलिया 2-0 या 1-0 से जीतता है, तो भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा.