1219354 prasidh krishna biography hindi age height cast
1219354 prasidh krishna biography hindi age height cast

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत की कुल बढ़त अभी 200 रन के आंकड़े से काफी दूर है लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) की पिच से मिल रहे उछाल से टीम मैच में बनी रहेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. भारत ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शनिवार को छह विकेट पर 141 रन बना लिये.

प्रसिद्ध ने कहा,‘‘ हमने कोई विशेष संख्या (रन) तय नहीं की है. हम जितने रन बनाएंगे, वह बचाव करने के लिए अच्छा स्कोर होगा हम उन्हें किसी भी कीमत पर आउट करने के लिए तैयार हैं. लंच के समय मुझे अपनी गेंदबाजी का आकलन करने का मौका मिल गया. मैंने टीम के विश्लेषक के साथ बातचीत की और इससे मुझे अंदाजा हुआ कि क्या करना है. लंच के बाद जब गेंदबाजी के लिये आया तो इससे मुझे काफी मदद मिली.’’

कृष्णा ने आगे कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करते हुए मुझे थोड़ा आत्मविश्वास मिला और इससे पहले दलीप ट्रॉफी में रेड बॉल से क्रिकेट खेलने के बाद मैं अच्छी लय में था. इस मैच में जब मुझे गेंदबाजी का मौका मिला तो शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी. पहला ओवर अच्छा गया, अगले कुछ ओवर अच्छे नहीं थे. इस टीम में काफी लोग है जिनसे मैच गेंदबाजी के बारे में चर्चा कर सकता हूं. इससे बेहतर करने में मदद मिलती है.’’ कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी योजनाओं में मदद करने के लिए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को धन्यवाद दिया.

कृष्णा ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2024 में केपटाउन में खेला था. इस तेज गेंदबाज के लिए यह सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा क्योंकि इस दौरान उन्हें न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी. पांचवें टेस्ट मैच में वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.