pakistanfootballfederation 1738919053
pakistanfootballfederation 1738919053

नई दिल्ली, दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था FIFA ने संविधान में संशोधन करने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) को सस्पेंड कर दिया है। 2017 के बाद यह तीसरा मौका है, जब पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित किया गया।

इंटरनेशनल फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने कहा- ‘पाकिस्तान तब तक निलंबित रहेगा, जब तक PFF अपने संविधान में जरूरी बदलाव नहीं कर लेता है। पाकिस्तानी अखबर द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, नवनिर्वाचित PFF कांग्रेस ने FIFA के बदलाव करने से मना कर दिया था।

2019 से एडहॉक कमेटी चला रही है पाकिस्तानी फुटबॉल पाकिस्तान में जून 2019 से एक समिति फुटबॉल का संचालन कर रही थी। इसे फीफा ने नियुक्त किया था। इस कमेटी को चुनाव कराने और देश के फुटबॉल ढांचे में बदलाव करने का काम सौंपा गया था, लेकिन वे इसमें नाकाम रही।

कमेटी के प्रेसिडेंट मलिक ने चेतावनी दी थी कमेटी के अध्यक्ष हारून मलिक ने इस सप्ताह के शुरू में एक संसदीय पैनल को चेतावनी दी थी कि 15 फरवरी उनके कार्यकाल का आखिरी दिन होगा और अगर पाकिस्तान ने संवैधानिक संशोधनों को लागू नहीं किया तो उसे निलंबन का जोखिम उठाना पड़ सकता है।