Untitled design 15
Untitled design 15

दोनों टीमों का इस सीजन में यह दूसरा मैच होगा। दोनों ने ही ओपनिंग मैच में जीत से आगाज किया। CSK ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और GT ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराया। IPL में 2023 के सीजन का फाइनल इन्हीं 2 टीमों के बीच खेला गया। जहां CSK ने GT को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) का 7वां मुकाबला आज यानी मंगलवार को पिछले बार की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) की बीच खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा।

CSK लीग की सबसे सफल टीम है। टीम ने पांच खिताब जीते हैं और कुल 10 फाइनल खेले हैं। टीम ने 16 में से 14 सीजन खेले और महज 2 बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। दूसरी ओर गुजरात ने 2022 में पहली बार IPL खेला और पहले ही सीजन में खिताब भी उठा लिया। टीम पिछले सीजन भी रनर-अप रही।

CSK पर भारी रही है GT
गुजरात हेड टु हेड में चेन्नई पर भारी रही है। अब तक IPL में दोनों के बीच 5 मैच खेले गए, 3 में गुजरात और 2 में चेन्नई को जीत मिली। खास बात ये कि चेन्नई ने दोनों मैच प्लेऑफ में जीते, जबकि गुजरात ने तीनों मैच लीग स्टेज में जीते। CSK और GT के बीच चेन्नई में एक मैच खेला गया। इसे CSK ने 15 रन से जीता था।

दोनों टीमों के नए कप्तान
चेन्नई और गुजरात दोनों टीमों की कप्तानी इस बार नए प्लेयर को मिली। महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी और ऋतुराज गायकवाड को कमान मिली। दूसरी ओर गुजरात ने हार्दिक पंड्या को रिलीज किया, जिसके बाद शुभमन गिल टीम के नए कप्तान बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here