download 4
download 4

साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप, चेन्नई में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच चल रहा था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 270 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 200 रन बना लिए। तभी पाक कप्तान बाबर आजम ने गेम स्लो कर दिया। बाबर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का मोमेंटम तोड़ना चाहते थे।

बाबर की ट्रिक काम करने लगी और साउथ अफ्रीका का स्कोर 260/9 हो गया। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने किसी तरह मैच जीत लिया। अगर तब टी-20 वर्ल्ड कप का नया नियम ‘स्टॉप क्लॉक ‘ लागू होता, तो पाकिस्तान बहुत पहले हार चुका होता। इसके मुताबिक स्लो ओवर पर फील्डिंग टीम को 5 रनों की पेनल्टी लगेगी।

2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। जानिए 6 ऐसी खास बातें जो पहली बार देखने को मिलेंगी।

1. दो अलग बोर्ड को मेजबानी
इस वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और USA क्रिकेट एसोसिएशन को मिली है। पहली बार 2 बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। इससे पहले 8 बार हुए टूर्नामेंट की मेजबानी किसी एक ही बोर्ड ने ही की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here