बांग्लादेश के पूर्व बैटर नफीस इकबाल को ब्रेन हैमरेज हो गया है। उन्हें ढाका के अस्पताल में एडमिट किया गया है। उन्हें शुक्रवार दोपहर को चट्टोग्राम से एयर एंबुलेंस से ढाका के अस्पताल में लाया गया। इस समय हाई डिपेंडेंस यूनिट (HDU) में रखा गया है। नफीस बांग्लदेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल के भाई हैं।
नफीस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के लॉजिस्टिकल मैनेजर थे और पिछले शुक्रवार को ही टीम के साथ बांग्लादेश लौटे थे। उन्हें पिछले कुछ दिनों से सिर दर्द की शिकायत थी।
नफीस खतरे के बाहर हैं
नफीस खतरे से बाहर हैं। यह जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने ढाका में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। चौधरी ने कहा कि विशेषज्ञों ने हमें बताया है कि नफीस सेरेब्रल वेनस थ्रोंबोसिस से ग्रसित हैं।
उनके दिमाग के उस हिस्से में खून के थक्के जमे हुए हैं। हालांकि, उनकी हालत अब स्थिर है और पैरामीटर भी ठीक हैं। वह अस्पताल अभी कुछ दिन और रहेंगे। चिकित्सकों ने कहा है कि अगर उनकी तबीयत यहां से और ज्यादा नहीं बिगड़ती है तो वह इस बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।