rajasthan royals appoint vikram rathour as batting coach 1726813319687 original
rajasthan royals appoint vikram rathour as batting coach 1726813319687 original

भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर को IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी कोच बनाया है। IPL फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया की 55 वर्षीय पूर्व भारतीय ओपनर उनके बैटिंग कोच होंगे।

भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेल चुके विक्रम राठौर ने राजस्थान रॉयल्स से कहा, रॉयल्स परिवार का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है। एक बार फिर राहुल के साथ और अब युवा क्रिकेटरों के साथ काम करने का मौका मिला है। मैं टीम के विजन और रॉयल्स के लिए टॉप क्लास प्लेयर्स बनाने में मदद करूंगा, जो टीम को IPL विजेता बनाने में मददगार होगा।

उन्हें इंडियन कंडीशन की समझ: राहुल राठौर को टीम में आने पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा “कई वर्षों तक विक्रम के साथ मिलकर काम करने के बाद, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनका शांत व्यवहार और इंडियन कंडीशन की समझ उन्हें रॉयल्स के लिए सबसे सही बनती है। साथ मिलकर, हमने एक अच्छा बांड बनाया है, जिससे भारत को सफलताएं मिलीं और मैं उनके साथ फिर से जुड़कर अच्छा महसूस कर हूं।

2019 में भारत के बैटिंग कोच बने 2019 में भारत के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले राठौर ने चार साल तक नेशनल सिलेक्टर के रूप में भी काम किया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी कोचिंग दी और आईपीएल में राजस्थान से पहले पंजाब किंग्स के साथ भी काम किया है।

नोएडा टेस्ट के लिए कीवी टीम से जुड़े हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर को न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टॉफ में शामिल किया गया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए 55 साल के पूर्व भारतीय ओपनर राठौर को टीम के साथ जोड़ा है। उनके अलावा, पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ को स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है.