4263523 untitled 34 copy
4263523 untitled 34 copy

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदराना शॉट को देखकर सुनील गावस्कर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जब मुश्किल में थी,तब पंत एक खराब शॉ खेलकर आउट हो गए. पंत को मुफ्त में विकेट देता हुआ देख दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने पंत को बेवकूफ बताया. कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने पंत को 3 बार बेवकूफ कहा. पंत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने नाथन लियोन के हाथों कैच कराया. बोलैंड की गेंद पर स्कूप शॉट खेलकर जिस तरह से पंत ने अपना विकेट गंवाया, उसपर फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक ने सवाल खड़े किए.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रवींद्र जडेजा ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की. पंत अच्छी लय में नजर आ रहे थे. भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन इसी बीच पंत ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एक स्कूप शॉट खेलकर आउट हो गए. पंत को इस तरह से आउट होता देख सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) गुस्सा हो गए. कमेंट्री कर रहे गावस्कर को पंत जैसे खिलाड़ी की ओर से इस तरह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलना नागवार गुजरा. उन्होंने पंत को तीन बार स्टूपिड कहकर संबोधित किया.पंत ने बोलैंड की फुल लैंथ गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पीछे स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद बल्ले पर ठीक से आई नहीं और थर्ड मैन पर खड़े फील्डर ने कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया.

‘आपने बेवकूफी भरा शॉट खेला’
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘Stupid…Stupid..Stupid, आपने वहां शॉट खेला जहां पहले से दो फील्डर तैनात थे. पिछला शॉट आपने मिस किया और देखिए कहां कैच आउट हुए. यह तो मुफ्त में विकेट देने जैसा है. आपने उस समय अपना विकेट तोहफे में दिया जब आपको पता है कि आपकी टीम को आपकी जरूरत है. आप ये नहीं कह सकते कि यही आपका नेचुरल गेम है.यह अपना नेचुरल गेम नहीं है. यह बेवकूफी भरा शॉट था. आपने टीम को निराश किया है. आपको तो ड्रेसिंग रूम में ही नहीं जाना चाहिए. आपको दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.’