67ac66b27be06 shubman gill ap photo 121524856 16x9
67ac66b27be06 shubman gill ap photo 121524856 16x9

नई दिल्ली, भारतीय ओपनर शुभमन गिल को वनडे रैंकिंग में टॉप-2 बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले हफ्ते वे तीसरे स्थान पर थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच ही ICC ने बुधवार को ताजा रैकिंग जारी की।

इस सीरीज के तीसरे मैच में आज गिल ने शतक लगाया है, हालांकि इसके पॉइंट इस रैंकिंग में शामिल नहीं हैं।

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो वनडे मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी, इसका फायदा उन्हें मिला है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टॉप पर बरकरार हैं। गिल बाबर से केवल 5 पॉइंट्स पीछे हैं।

बैटिंग रैकिंग में चार भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में मौजूद हैं। कप्तान रोहित शर्मा को एक और विराट कोहली को 2 पॉइंट्स का नुकसान हुआ है।

बॉलर्स रैंकिंग में राशिद खान टॉप पर मौजूद बॉलर्स रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज हैं। कुलदीप को 3 और सिराज को 4 स्थान का नुकसान हुआ है। अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर मौजूद हैं। उनके अभी 669 पॉइंट्स हैं।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग एक भारतीय वनडे के ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-5 में बदलाव नहीं हुआ। टॉप-10 में केवल एक भारतीय रवींद्र जडेजा शामिल हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर बरकरार हैं।