untitled design 2024 05 15t1440006661715764206 1715913140
untitled design 2024 05 15t1440006661715764206 1715913140

IPL-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। गुजरात का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। पिछले दो IPL की फाइनलिस्ट और एक बार की चैंपियन गुजरात इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एक इमोशनल पोस्ट किया।

उन्होंने लिखा, ‘इस तरह के अंत की हमने उम्मीद नहीं की थी, लेकिन यह सीजन सीखने और कई बेहतरीन यादों से भरा रहा। मैं तीन साल तक इस खूबसूरत परिवार का हिस्सा रहा हूं। यह एक ऐसी यात्रा रही है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं उन सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कठिन समय में हमारा समर्थन किया और हमें प्यार दिखाया।’

गुजरात इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी
हैदराबाद में गुरुवार शाम से रात तक बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने दोनों कप्तानों से चर्चा कर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इसी के साथ सनराइजर्स की टीम मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंच गई है। हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। दूसरी ओर, गुजरात का लगातार दूसरा मैच बारिश में धुला है। गुजरात 14 मैचों के बाद 12 अंक तक ही पहुंच सकी है। गुजरात का लगातार दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ। पिछला मैच कोलकाता के खिलाफ हुआ था। GT उसी मैच से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here