Glenn Maxwell mdl
Glenn Maxwell mdl

नई दिल्ली, पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर IPL के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उनको आर्टिकल 2.2 के लेवल 1 को तोड़ने के तहत मैच फीस का 25% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। हालांकि, BCCI ने उनपर फाइन लगाने के कारण को साफ नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि वो जल्दी आउट होने से निराश थे और गुस्से में उन्होंने स्टेडियम की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया था।

यह घटना 8 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेले गए CSK और PBKS के मुकाबले के दौरान घटी थी। इस मैच में PBKS ने 18 रनों से जीत दर्ज की। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 219/6 का स्कोर बनाया। वहीं अगली पारी में टारगेट का पीछा करने उतरी CSK की टीम 201/5 तक ही पहुंच सकी।

आउट होने के बाद गुस्से में प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया मंगलवार के मैच में मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वो केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए।

यह इस सीजन का ऐसा दूसरा मामला इससे पहले गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में GT के इशांत शर्मा को भी आर्टिकल 2.2 के तहत दोषी पाया गया था। दरअसल इशांत को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। मैच में उनके ओवर में कुल 9 चौके और 1 छक्का लगा। इस वजह से वे खुद से नाराज नजर आए और गुस्से में स्टंप पर पैर मार दिया। इसके बाद उन पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था।

इस सीजन में कुल 31 रन ही बना सके हैं मैक्सवेल मैक्सवेल इस सीजन में अभी तक एक अभी शतक या अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। वहीं उन्होंने 3 पारियों में 31 रन ही बनाए हैं। पिछले साल बेंगलुरु की तरफ से भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया था। वो 9 पारियों में 52 रन ही बना सके थे।