गुजरात के निसर्ग पटेल 2 जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका से खेलते नजर आएंगे। वे पिछले हफ्ते अमेरिकी टीम में चुने गए हैं।
निसर्ग कहते हैं- ‘मैं हमेशा से इंडिया के लिए खेलना चाहता था। अब भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलना सपने जैसा है।’
निसर्ग का जन्म अहमदाबाद में हुआ। उन्होंने भारत में हाई स्कूल तक क्रिकेट खेला और फिर फैमली के साथ अमेरिका में बस गए। वहां क्रिकेट देखकर फिर बल्ला उठाया और फुल टाइम मेडिकल रिसर्चर के साथ पार्ट टाइम क्रिकेटर बन गए। निसर्ग ने दैनिक भास्कर से अपने सफर और वर्ल्ड कप की तैयारियों पर बात की।