download 40
download 40

नई दिल्ली, 03जून। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ दिनों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें आ रही थीं कि उनका अपनी पत्नी और सर्बिया की मॉडल नताशा स्टैनकोविच से तलाक होने वाला है. इस बीच नताशा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी कई पोस्ट किए थे, जिनसे इन अटकलों को और हवा मिल रही थी. लेकिन अब नताशा के एक फैसले ने इस कपल के फैन्स को खुशी का मौका दिया है और अब वे मान रहे हैं कि दोनों का यह रिश्ता टूटने से बच गया है.

कुछ दिनों पहले नताशा स्टैनकोविच ने अपने सोशल मीडिया हैंडल रेडिट, इंस्टाग्राम समेत कुछ अन्य प्लेटफॉर्म से पांड्या नाम हटा लिया था और उनके साथ अपनी शादी की तस्वीरों को भी हटा लिया था. इसके अलावा नताशा इस बार आईपीएल के दौरान हार्दिक पांड्या के साथ नहीं दिखी थी. इन सबके चलते उनकी तलाक की खबरें जोर पकड़ने लगी थीं.

मीडिया में ऐसी भी खबरें आई थीं कि अगर दोनों का तलाक होता है तो हार्दिक को अपनी नेट वर्थ का 70 फीसदी हिस्सा उन्हें ट्रांस्फर करना होगा. लेकिन इस कपल की ओर से इस पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा था. इस बीच कई फैन्स सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नताशा को ट्रोल कर रहे थे, जबकि हार्दिक के पक्ष में हमदर्दी दिखा रहे थे.

इस बीच नताशा ने अब अपनी शादी की तस्वीरों को फिर से रिस्टोर कर दिया है, जिसके बाद फैन्स एक बार फिर हैरान हैं. इससे पहले नताशा ने बिना किसी का नाम लिए इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘कोई अब सड़क पर आने वाला है.’ इस मैसेज को लोग हार्दिक पांड्या से जोड़कर देख रहे थे. इस बीच हार्दिक ने भी अभी तक अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा था और वह क्रिकेट के प्रति अपने जुनून और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारियों से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे.

बता दें हार्दिक पांड्या इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ हैं. पांड्या का आईपीएल में हालिया फॉर्म खराब रहा था. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में उनका शानदार प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें बतौर ऑलराउंडर इस टीम में चुना है. भारत यहां 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here