hardik pandya 1721275370785 16 9
hardik pandya 1721275370785 16 9

टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, इन दिनों उन्हें कप्तानी मिलेगी या नहीं। इस बात पर चर्चा चल रही है। रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद टी20 में उपकप्तान हार्दिक पांड्या कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन लगातार चोटों से जूझते वाले पांड्या के लिए यह मुश्किल हो गया है।

भारतीय टीम प्रबंधन और कोच ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी देना चाहता है, जो फिट हो और लगातार खेल सके। टी20 में भारत की कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या के अलावा सूर्यकुमार की ओर भी देखा जा रहा है। अगले एक-दो दिन में श्रीलंकाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। वनडे में जहां रोहित ने खेलने की हामी भर दी है तो टी20 की कमान किसे दी जाए। इस पर बात माथापच्ची जारी है।