Hardik Pandya reached number 1 in ICC T20 All Rounder Ranking e1732106075152
Hardik Pandya reached number 1 in ICC T20 All Rounder Ranking e1732106075152

नई दिल्ली-भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ICC की ताजा रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए है। उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। अब वे तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 36 और ओपनर संजू सैमसन को 17 पायदान का फायदा हुआ है। बॉलिंग रैंकिंग में वरुण 28वें और बैटर रैंकिंग में संजू 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टी-20 के बैटर रैंकिग के टॉप-10 में 3 भारतीय तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल है। वहीं बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई है।

हार्दिक ने लिविंगस्टोन को पीछे किया

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 39 रन की नाबाद पारी खेली थी। जबकि चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने 8 रन देकर 1 विकेट लिया था। जिसकी वजह से वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए।

उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया। ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप पर पहुंचे हों। इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने पहली बार पहले नंबर की पोजिशन हासिल की थी।

तिलक वर्मा को 69 स्थान का फायदा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में तिलक ने बैक टु बैक शतक लगाए थे। सीरीज में उन्होंने कुल 280 रन बनाए थे। वह मौजूदा बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज हैं। 806 की करियर बेस्ट रेटिंग के साथ तिलक तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।