moments 35 1737978740
moments 35 1737978740

नई दिल्ली, होबार्ट हरिकैंस ने बिग बैश लीग के 14वें सीजन का खिताब जीत लिया है। सोमवार को टीम ने फाइनल में सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया। होबार्ट में पहले बैटिंग करते हुए सिडनी ने 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। हरिकैंस ने ओपनर मिचेल ओवन की सेंचुरी के दम पर 14.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।

हरिकैंस ने पहली बार BBL का खिताब जीता है, टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर ग्रुप स्टेज फिनिश किया था। सेंचुरी लगाने वाले मिचेल ओवन ही प्लेयर ऑफ द फाइनल भी रहे।

थंडर को मिली मजबूत शुरुआत बेलेरिव ओवल में होबार्ट ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। सिडनी से जैसन संघा और कप्तान डेविड वॉर्नर ने मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 10.2 ओवर में 97 रन जोड़े। यहां वॉर्नर 48 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मैथ्यू गिक्स खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट होबार्ट के कप्तान नाथन एलिस ने लिए।

संघा ने फिफ्टी लगाई विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने संघा के साथ 37 रन जोड़े, लेकिन वे 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद संघा भी 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओलिवर डेविस ने 26 और क्रिस ग्रीन ने 16 रन बनाकर स्कोर 182 रन तक पहुंचा दिया। होबार्ट के लिए राइली मेरेडिथ और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट लिए। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

मिचेल ओवन ने एकतरफा बनाया मैच 183 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी हरिकैंस को ओपनर मिचेल ओवन और कैलेब जेवेल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 4 ओवरों में बगैर नुकसान के 74 रन बना लिए। हर ओवर में 12 प्लस रन आए। ज्यादातर रन ओवन ने ही बनाए।

8वें ओवर में जेवेल 13 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने ओवन के साथ 109 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। नंबर-3 पर उतरे निखिल चौधरी भी 1 ही रन बनाकर आउट हो गए। दोनों विकेट तनवीर संघा ने लिए।