Pat Cummins PTI0323 C 2025 03 0f9065666e14d84f5d1a871adce5002f 3x2
Pat Cummins PTI0323 C 2025 03 0f9065666e14d84f5d1a871adce5002f 3x2

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का मुकाबला होना है. हैदराबाद की टीम पहला मैच बड़े अंतर से जीतकर आईपीएल पॉइंट टेबल में टॉप पर है. लखनऊ सुपरजायंट्स अपना पहला मैच हार चुकी है. ऐसे में एलएसजी जहां वापसी के लिए जोर लगाएगी तो एसआरएच की निगाहें दूसरी जीत पर हैं. इन दोनों टीमों का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. आइए जानते हैं कि इस मैच में एसआरएच और एलएसजी की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन फैंटेसी टीम कैसी हो सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था. यह रनों के लिहाज से टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस लगातार दूसरे मैच में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं, जिसने राजस्थान को हराया था. हां, जरूरत के मुताबिक इम्पैक्ट प्लेयर में बदलाव हो सकता है. एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन (पहले बॉलिंग करने पर): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, एडम जम्पा.

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन में कप्तान ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, निकलस पूरन, आयुष बडोनी और डेविड मिलर बल्लेबाजी की धुरी होंगे. एडन मार्करम, शाहबाज अहमद ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव अहम होंगे. एलएसजी की प्लेइंग इलेवन (पहले बॉलिंग करने पर): मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी.