1742987987 untitled design 64
1742987987 untitled design 64

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। SRH को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं, LSG को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार पिछले सीजन आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था।

मैच डिटेल्स, सातवां मैच SRH vs LSG तारीख: 27 मार्च स्टेडियम: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद 4 में से केवल 1 मैच जीत सकी हैदराबाद और लखनऊ के बीच अब तक 4 IPL मैच खेले गए हैं। इसमें 3 बार LSG ने जीत दर्ज की है, जबकि SRH ने महज 1 बार बाजी मारी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली।

ईशान ने पिछले मैच में नाबाद 106 रन बनाए थे हैदराबाद में ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के साथ टॉप-5 में तेजी से खेलने वाले बैटर्स हैं। हेनरिक क्लासन और ईशान किशन के रूप में हार्ड हिटिंग मिडिल ऑर्डर बैटर भी हैं। ईशान टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। सिमरजीत सिंह ने 2 विकेट लिए थे।