champions trophy 2025 know where to watch pakistan vs new zealand match live streaming V jpg 442x260 4g
champions trophy 2025 know where to watch pakistan vs new zealand match live streaming V jpg 442x260 4g

नई दिल्ली, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज ग्रुप-ए की टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं, न्यूजीलैंड ने साल 2000 में खिताब जीता था। पाकिस्तान टूर्नामेंट इतिहास में अब तक न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका हैं।

वनडे में आखिरी बार दोनों टीमें इसी महीने की 14 तारिख को आमने-सामने हुई थीं। जब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज का फाइनल हराकर खिताब जीता था।

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने पाक के खिलाफ 100% मैच जीते चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 3 बार भिड़ी हैं। तीनों मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं। इसमें साल 2000 और 2009 के सेमीफाइनल भी शामिल हैं। वनडे में दोनों टीमें 118 बार आमने-सामने हुईं। इसमें पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मैच जीते। जबकि 3 मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके और एक टाई रहा।

लॉकी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह काइल जेमिसन को मौका दिया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन करीब 10 दिन पहले UAE की लीग ILT20 के एक मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।

विलियम्सन इस साल टीम के टॉप स्कोरर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन इस साल वनडे में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 225 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर डेरिल मिचेल हैं। उन्होंने 6 मैचों में 188 रन बनाए हैं। बॉलिंग में तेज गेंदबाज मैट हेनरी टॉप पर हैं। उन्होंने इस साल 5 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। विलियम ओरूर्क 6 मैचों में 9 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

शाहीन ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए पाकिस्तान के लिए इस साल ऑलराउंडर सलमान आगा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 219 रन बनाए हैं। टीम को इस मैच में भी उनसे उम्मीद होगी। फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी इस दौरान टॉप विकेट टेकर हैं। शाहीन ने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं।

पिच और टॉस रिपोर्ट कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। इस मैदान पर हमेशा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां बॉलर्स के लिए कुछ खास नहीं होता। मैच जैसे -जैसे आगे बढ़ेगा ओस बड़ा प्रभाव डालेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।

यहां अब तक 56 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 26 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 28 मैच जीते। वहीं, दो मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकल सका। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/4 है, जो पाकिस्तान ने इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।