untitled design 2024 11 20t081332189 1732070617
untitled design 2024 11 20t081332189 1732070617

नई दिल्ली,- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कूट्जी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उनकी मैच फीस में 50% की कटौती की गई है, जबकि एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है।

24 साल के कूट्जी ने शुक्रवार, 15 नवंबर को भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में चौथे टी-20 के दौरान अंपायर के एक फैसले पर नराजगी जाहिर की थी। भारतीय पारी के 15वें ओवर में फील्ड अंपायर ने उनकी बॉल को वाइड करार दिया था।

कूट्जी के अलावा, ICC ने नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के तेज गेंदबाज सुफियान महमूद पर भी जुर्माना लगाया है।

रेफरी ने फटकार भी लगाई मामले के बाद कूट्जी ने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती मानी और सजा को भी स्वीकार कर लिया। इसमें उन्हें आधिकारिक तौर पर उनको फटकार भी मिली है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 135 रन से जीत लिया और 4 मैचों की टी-30 सीरीज मे 3-1 की जीत हासिल की।

आखिरी मुकाबले में कूट्जी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 42 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

नीदरलैंड-ओमान मैच : 2 खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा नीदरलैंड-ओमान तीसरा टी-20 अल अमीरात में खेला गया। इस मुकाबले में हिस्सा ले रहे 2 खिलाड़ियों पर अलग-अलग 2 मामलों के लिए जुर्माना लगाया गया। दोनों मामले नीदरलैंड की पारी के दौरान हुए।