नई दिल्ली- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का शेड्यूल जारी किया है। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के शहरों के नाम नहीं हैं।
इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी टूर का शेड्यूल जारी किया था। इसमें PoK के 3 शहर हुंजा, स्कार्दू और मुजफ्फराबाद शामिल थे।
फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी PCB को मिली है। इसकी ट्रॉफी का टूर शनिवार को इस्लामाबाद से शुरू हो गया है। पाकिस्तान के सात शहरों के अलावा ट्रॉफी 7 क्रिकेटिंग नेशंस में जाएगी। यह ट्रॉफी 15-26 जनवरी को भारत में पहुंचेगी।
PCB के शेड्यूल में PoK के 3 शहर थे PCB ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रॉफी के टूर को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी। PCB ने लिखा था, ‘टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। ट्रॉफी कई शहरों से होते हुए, PoK के स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसी खूबसूरत जगहों तक भी जाएगी।’
BCCI चाहता है टीम इंडिया के मैच UAE या दुबई में हों, हालांकि PCB पहले ही साफ कर चुका है कि वह हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं कराएगा। हाइब्रिड मॉडल यानी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर हों और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए।