पाकिस्तान टीम को जिस बात का डर था, वही हुआ। पहले अमेरिका से हारी और अब टीम इंडिया ने भी हरा दिया। लगातार 2 हार से पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। टीम की अब बची-खुची आस आयरलैंड और भारत पर टिक गई है। अगर ये दोनों टीमें अमेरिका से जीत जाती हैं तो ही बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में बनी रह सकेगी।
ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में भारत पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। दोनों के 4-4 पॉइंट्स हैं। वहीं 2 मैच के बाद भी पाकिस्तान का जीरो अंक है और टीम चौथे नंबर पर है। ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड यानी सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। पाकिस्तान इसी टॉप-2 पोजिशन की जद्दोजहद में है।
आयरलैंड पिछले महीने ही तीन मैचों की टी-20 बाइलैट्रल सीरीज के एक मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा चुका है। आयरलैंड 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को हराकर उलटफेर कर चुकी है। टीम ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी चैंपियन इंग्लैंड को ग्रुप स्टेज में हराने का कारनामा किया था।
आयरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के साथ वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टॉप टीमों को भी हराया था। दूसरी ओर, पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे और अमेरिका जैसी छोटी टीमों से हार चुका है। यानी पाकिस्तान टीम आयरलैंड को भी हल्के में नहीं ले सकती।