cri
cri

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 का तीसरा और आखिरी मैच आज सेंट लूसिया में खेला जाएगा. मैच शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. सुबह बारिश हुई लेकिन अब खबर ये है कि बारिश अब थम गई है . बारिश की वजह से यह मैच रद्द भी हो सकता है. हालांकि अगर यह मैच वॉशआउट हुआ तो इसका फायदा भारत को होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. मुकाबला सेंट लूसिया  के समय के मुताबिक सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. उस समय भारत में रात के 8 बजे रहे होंगे

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिया जाएगा. भारतीय टीम 3 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहेगी. इसके बाद उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच पर नजर रखनी होगी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया चाहेगा की बांग्लादेश अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान को हरा दे. इस स्थिति में अफगानिस्तान के 2 और बांग्लादेश के दो ही अंक होंग और ऑस्ट्रेलिया 3 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.