2024 9image 21 47 350825133rishabhpant1
2024 9image 21 47 350825133rishabhpant1

नई दिल्ली- भारत के ज्यादातर खिलाड़ियों ने पिछले 6 महीने में एक फर्स्ट क्लास मैच ही खेला है. दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर को हुई. इंडिया सी और इंडिया डी का मुकाबला शनिवार को खत्म हुआ. इसके एक दिन बाद इंडिया ए और इंडिया बी के मुकाबले का रिजल्ट आया. इस मुकाबले के ठीक बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी. स्पष्ट है कि चयनकर्ताओं ने दलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन को अहमियत दी है. बांग्लादेश से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जब भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हुई तो उसमें एक नाम चौंकाने ने सबको चौंकाया. इस टीम में यश दयाल का नाम भी शामिल है. वही यश दयाल जो पहली बार रिंकू सिंह के 5 छक्कों की वजह से चर्चा में आए थे.

इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए मुकेश कुमार, आवेश खान और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू होगा. चयनकर्ताओं ने अभी सिर्फ एक मैच के लिए ही टीम घोषित की है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में जन्मे यश दयाल आईपीएल 2023 में एक ओवर में लगातार 5 छक्के खाने के बाद चर्चा में आए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यश दयाल को अपनी टीम में शामिल किया. यश दयाल ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए अच्छी गेंदबाजी की. इंडिया बी की ओर से उतरे यश दयाल ने इंडिया ए के खिलाफ 4 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में रियान पराग को आउट किया. इसके बाद दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल के विकेट झटके. उनकी ही टीम के मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने इस मुकाबले में 5-5 विकेट झटके. नवदीप सैनी ने तो 56 रन की बेशकीमती पारी भी खेली.