rohit sharma retirement comment afp
rohit sharma retirement comment afp

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में धमाकेदार शतक जमाकर आलोचकों का मुंह बंद करने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा आखिरी मैच में बड़ा फैसला ले सकते हैं. भारत ने इंग्लैंड को पहले और दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी संभावना है. उम्मीद तो ऐसी भी है कि रोहित शर्मा खुद बाहर बैठकर ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट के प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा ने खुद को बाहर कर लिया था.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में यशस्वी जायसवाल को रखा गया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उन्होंने पारी की शुरुआत की थी लेकिन रन बनाने में नाकाम रहे. आखिरी मुकाबले में उनको शुभमन गिल के साथ यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. शतक जमाकर रोहित ने अपने रन के सूखे को खत्म कर लय हासिल की और अब वो आखिरी मैच में आराम कर सकते हैं. कप्तान के इस त्याग के युवा यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक मैच खेलने का मौका मिल जाएगा.

भारत का सीरीज पर कब्जा
पहले मैच में भारत ने 249 रनों का लक्ष्य 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया. दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रन बनाकर भारत को 305 रनों का लक्ष्य 44.3 ओवर में पूरा करने में मदद की. सीरीज पहले ही जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे वनडे में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगा.