67966a0fec7a9 suryakumar yadav and jos buttler cover 265954728 16x9
67966a0fec7a9 suryakumar yadav and jos buttler cover 265954728 16x9

नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा। निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का है। आज भी अगर भारत जीता तो इंग्लिश टीम सीरीज गंवा देगी।

इंग्लैंड ने सोमवार को ही अपनी प्लेइंग-11 रिलीज कर दी। टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए। वहीं टीम इंडिया 1 बदलाव कर सकती है। बैटर ध्रुव जुरेल की जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह में से किसी एक ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है।

हेड टु हेड में आगे है भारत भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 में अब तक 26 मैच खेले गए। 15 में भारत और महज 11 में इंग्लैंड को जीत मिली। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज 2014 में जीती थी। टीम अगर आज भी हार गई तो भारत के खिलाफ लगातार 5वीं टी-20 सीरीज गंवा देगी।

इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 नहीं बदली इंग्लैंड ने सोमवार को ही अपनी प्लेइंग-11 अनाउंस कर दी थी। टीम में कोई बदलाव नहीं है। टीम 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ उतरेगी। दूसरी ओर टीम इंडिया ध्रुव जुरेल को बाहर बैठा सकती है। उनकी जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह में से किसी एक ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है।

चक्रवर्ती भारत के टॉप विकेट टेकर सीरीज में मिस्ट्री ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके नाम 2 टी-20 में 5 विकेट हैं। वहीं तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा टीम के टॉप स्कोरर हैं। दोनों ने सीरीज में 91-91 रन बनाए हैं। अभिषेक ने पहले और तिलक ने दूसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई थी।

बटलर इंग्लैंड के टॉप रन स्कोरर इंग्लैंड के लिए सीरीज में कप्तान जोस बटलर ही बैटिंग से कमाल दिखा सके हैं। वे सीरीज के टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 2 मैचों में 113 रन बनाए हैं। पहले टी-20 में उन्होंने फिफ्टी भी लगाई थी। दूसरा टी-20 खेलने वाले तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।