India vs Bangladesh Test Series 1726202533908 1726202540192
India vs Bangladesh Test Series 1726202533908 1726202540192

नई दिल्ली- भारत और बांग्लादेश ने 2 टेस्ट की सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी, चेन्नई में पहला और कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया और भारतीय प्लेयर्स 10 बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं।

स्टोरी में 10 रिकॉर्ड्स के बारे में जानेंगे। साथ ही सीरीज के नतीजों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर क्या असर होगा, इस पर भी नजर डालेंगे। शुरुआत रिकॉर्ड्स से…

1. टेस्ट की चौथी सबसे कामयाब टीम बनने का मौका सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में भारत के पास साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ने का मौका है। टीम इंडिया ने 579 में से 178 मुकाबले जीते हैं, टीम बांग्लादेश को दोनों मैच हराकर 180 जीत हासिल कर लेगी। साउथ अफ्रीका फिलहाल 179 जीत के साथ चौथे नंबर पर है। 414 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 397 जीत के साथ इंग्लैंड दूसरे और 183 जीत के साथ वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है।

2. पहला टेस्ट जीतकर भी इतिहास रचने का मौका टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर भी इतिहास रच देगी। 92 साल के भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार ही होगा, जब देश की टेस्ट जीत की संख्या हार से ज्यादा होगी। फिलहाल भारत ने 178 टेस्ट जीतने के साथ ही 178 टेस्ट गंवाए भी हैं।

3. पाकिस्तान से ज्यादा बार बांग्लादेश को हराने का मौका भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 13 में से 11 टेस्ट जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ खेले। 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर टीम इंडिया के पास बांग्लादेश पर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान से ज्यादा टेस्ट जीतने का मौका है। दोनों देशों ने बांग्लादेश को 12-12 टेस्ट हराए हैं।

4. विराट के पास 9000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 9,000 टेस्ट रन के करीब हैं। उनके नाम फिलहाल 113 टेस्ट में 8,848 रन हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ 152 रन बनाकर 9,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं।