नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान की टीमें सितंबर महीने में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं। दोनों टीमें भारत की मेजबानी में होने जा रहे एशिया कप में हिस्सा लेंगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान आपस में 3 मैच खेल सकते हैं।
सितंबर में हो सकता है टूर्नामेंट
टी-20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 19 मैच खेले जाएंगे। इसके सितंबर में होने की उम्मीद है। भारत-पाकिस्तान के राजनैतिक मतभेद को देखते हुए ACC ने तय किया है कि टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाए। हालांकि, अभी वेन्यू फाइनल नहीं हुआ है।
पिछली बार भारत-पाकिस्तान मुकाबला इसी हफ्ते 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के 3 मैच कैसे संभव? इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा।
सभी टीमें आपस में लीग मैच खेलेंगी। फिर हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। यहां भी सभी टीमों के एक-एक मैच होंगे। सुपर-4 राउंड से टॉप-2 के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। नेपाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा। नेपाल की टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है।