676cd9d3547da ind vs aus 4th test live update day 1 262134242 16x9
676cd9d3547da ind vs aus 4th test live update day 1 262134242 16x9

नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। गुरुवार को स्टंप्स तक स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन पर नाबाद लौटे।

मेलबर्न के MCG पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। 19 साल के युवा ओपनर सैम कोंस्टास (60 रन) और उस्मान ख्वाजा (57 रन) ने कंगारू टीम को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 116 बॉल पर 89 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

मार्नस लाबुशेन ने 72 रन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 31 रन का योगदान दिया। मिचेल मार्श 4 और ट्रैविस हेड शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए। दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा, जबकि दूसरा सेशन मिलाजुला रहा। फिर इंडिया ने दिन के आखिरी सेशन में वापसी की।

फिलहाल, 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।