नई दिल्ली- तीन साल बाद ग्रीनपार्क में हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। टेस्ट मैच के लिए नौ दिन में एक करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बिक गए हैं। इसमें ई-पब्लिक, बी-गर्ल्स, ए-बालकनी, ए-पवेलियन, वीआईपी पवेलियन की टिकटें प्रमुख रूप से शामिल है। वहीं, मंगलवार शाम से सी-बालकनी व सी-स्टॉल के टिकटों की बिक्री प्रारंभ हुई थी। इसमें बुधवार की शाम तक सी बालकनी की 1100 और सी स्टॉल की 4400 टिकटें बिक गई हैं। सी-स्टॉल में 5000 और सी-बालकनी में 1700 दर्शक बैठाने की अनुमति मिली है। बुधवार को जब बांग्लादेश और भारत की टीमें ग्रीनपार्क में अभ्यास के लिए आई तो वहां पर मौजूद बंदरों ने मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस वालों को भी काफी परेशान किया। खाने-पीने की वस्तुओं को भी बंदर अचानक आकर ले जा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर नगरनिगम की ओर से स्टेडियम में कुत्ता पकड़ने वाली टीम लगाई गई। टीम ने दो कुत्तों को भी पकड़ा।