tilak varma india beat england pti
tilak varma india beat england pti

नई दिल्ली, भारत ने इंग्लैंड को पुणे में 15 रन से चौथा टी-20 हरा दिया। इसी के साथ टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी-20 सीरीज भी जीत ली। इंग्लैंड को 2014 में आखिरी सीरीज जीत मिली थी। भारत से कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और स्पिनर्स ने मिलकर 9 विकेट लिए। इसी ने जीत-हार का फर्क भी पैदा किया।

शुक्रवार को MCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 53-53 रन की पारियां खेलीं। साकिब महमूद ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हैरी ब्रूक ने फिफ्टी लगाई। हर्षित और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए।

चौथा टी-20 खत्म होने के साथ ही भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का पांचवां टी-20 मैच 15 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। भारत ने पहला और दूसरा मैच भी जीता था। जबकि इंग्लैंड को तीसरे मुकाबले में जीत मिली थी।

34 गेंद पर 53 रन की पारी खेलने के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। दुबे जब बैटिंग पर आए, तब टीम ने 57 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां दुबे ने आदिल रशीद के खिलाफ 2 छक्के लगाए और हार्दिक पंड्या के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की अहम पार्टनरशिप की।

बैटिंग के दौरान सिर पर गेंद लगने के कारण दुबे फील्डिंग नहीं कर सके। उनकी जगह हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर मैदान में आना पड़ा। जिन्होंने 3 बड़े विकेट लिए और मैच भारत की झोली में डाल दिया।

  • हर्षित राणा: कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर उतरने के बाद हर्षित ने दूसरी ही गेंद पर विकेट ले लिया। हर्षित ने लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल और जैमी ओवर्टन को अहम मौकों पर पवेलियन भेजा।
  • रवि बिश्नोई: भारत को 5 ओवर तक कोई विकेट नहीं मिला, यहां बिश्नोई ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर बेन डकेट को कैच आउट कराया। उन्होंने फिर जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को भी पवेलियन भेजा।
  • हार्दिक पंड्या: 79 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद हार्दिक बैटिंग करने आए। उन्होंने महज 30 गेंद पर 53 रन बनाए और टीम का स्कोर 165 के पार पहुंचाया।

इंग्लैंड से 2 प्लेयर्स ने फाइट दिखाई। बॉलिंग के दौरान सीरीज में पहला ही मैच खेल रहे साकिब महमूद ने अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट लिए। उन्होंने संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेज दिया था। बैटिंग में फिर हैरी ब्रूक ने महज 25 गेंद पर फिफ्टी लगा दी, उनका विकेट गिरते ही टीम रन चेज में बिखर गई।