CzOErQ1G
CzOErQ1G

भारत दूसरी बार टी-20 क्रिकेट का विश्व विजेता बना, इस बात को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जो जीता है। हालांकि, इस जीत, इस सपने को साकार बनाने वाले सबसे अहम किरदारों के बारे में शायद आपने अब तक उतना नहीं जाना, जितना उनके बारे में बताया जाना चाहिए।

वे हैं टीम के सभी गेंदबाज, जिन्होंने हर मुकाबले को विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीनकर हमारी झोली में डाली। स्टोरी में जानेंगे इन गेंदबाजों की टी-20 वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस और वे क्यों भारत को 11 साल बाद ICC ट्रॉफी जिताने के सच्चे किरदार साबित हुए।

हर मैच में 8 विकेट लिए, सुपर-8 टीमों में सबसे ज्यादा
भारत ने टूर्नामेंट में सबसे कम 12 खिलाड़ी ट्राय किए, इनमें 7 गेंदबाज रहे। इन्हीं गेंदबाजों ने 8 मैच में भारत के लिए 64 विकेट झटके, यानी हर मैच में 8 विकेट। हर मैच में औसत विकेट के मामले में हमारे बॉलर्स टॉप पर रहे।

रनर-अप साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने 65 विकेट लिए, लेकिन टीम ने भारत से एक मैच ज्यादा खेला। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का एक मैच बारिश में बेनतीजा रहा। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए, यही कारण रहा कि दोनों के बीच फाइनल हुआ। हालांकि, हर मैच में विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज आगे रहे, इसी कारण वह टीम को चैंपियन बना सके।