नई दिल्ली- भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे मुकाबले में 135 रन से हरा दिया, यह प्रोटियाज टीम के टी-20 इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी हार है। इस मैच में भारत से पहली बार किसी टी-20 में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। तिलक वर्मा और संजू सैमसन दोनों ने नाबाद सेंचुरी लगाकर स्कोर 283 रन तक पहुंचाया। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर भी रहा।
जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 148 रन पर सिमट गई। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने…संजू टी-20 इंटरनेशनल के एक साल में तीन शतक मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए, बतौर विकेटकीपर संजू एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। सैमसन और तिलक ने भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की।
- संजू सैमसन टी-20 इंटरनेशनल के एक साल में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
- संजू सैमसन एकमात्र ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा 4 फिफ्टी लगाई हैं। साथ ही वे एक साल में सबसे ज्यादा 4 बार शून्य पर आउट भी हुए हैं।
- चौथे टी-20 में भारतीय टीम ने 23 छक्के लगाए, जो किसी भी टेस्ट प्लेइंग टीम द्वारा एक इनिंग में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले भारत ने ही इस साल बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 22 छक्के लगाए थे।
- टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब एक ही इनिंग में किसी टीम के 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाया। फुल मेंबर्स टीमों (टेस्ट खेलने वाली टीमें) में यह पहली बार हुआ। चौथे टी-20 में तिलक वर्मा ने नाबाद 120 और संजू सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए।
- डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी टी-20 में पांचवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े। यह साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
सैमसन ने 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 18 इनिंग में 4 फिफ्टी हैं। दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, उनके नाम 8 इनिंग में तीन 50 प्लस स्कोर हैं।
टी-20i में एक इनिंग में 8+ सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भारत की तरफ से किसी भी एक मैच में 8 या उससे ज्यादा सिक्स लगाने वाले रिकॉर्ड में तिलक वर्मा ने भी अपना नाम शामिल कर लिया। रोहित-संजू ने यह कारनामा 3-3 बार किया है। सूर्यकुमार यादव ने 2 और तिलक वर्मा ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की।