नई दिल्ली, भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम को 9 विकेट से हराया। पारुनिका सिसौदिया प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
मलेशिया के कुआलालंपुर में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन बनाए। 114 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 15 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। कमलिनी जी ने 56 और जी त्रिशा ने 35 रन बनाए। उपकप्तान सानिका चालके 11 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इंग्लैंड से इंग्लिश ओपनर डेविना पेरिन ने 45 रन बनाए। कप्तान एबी नॉर्गरोव ने 30 रन बनाए। वैष्णवी शर्मा ने भी 3 विकेट लिए।
फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। यह मैच 2 फरवरी को मलेशिया के कुआलालंपुर में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी।
पावरप्ले में इंग्लैंड को 2 झटके, 114 रन का टारगेट दिया टॉस जीतकर बैटिंग कर रही इंग्लिश की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 43 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन, ओपनर डेविना पेरिन की पारी के दम पर टीम 100 पार के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। पेरिन ने 40 बॉल पर 6 चौके और 2 छक्के के सहारे 45 रन बनाए। वहीं, एबी नॉर्गरोव ने 25 बॉल पर 30 रन बनाए। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं।
भारतीय टीम की ओर से पारुनिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। उनके अलावा, आयुषी शुक्ला को 2 विकेट मिले।
भारत की मजबूत शुरुआत, ओपनर्स ने फिफ्टी पार्टनरशिप की 114 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाए थे। टीम का पहला विकेट 60 रन के स्कोर पर गिरा। यहां जी त्रिशा 35 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें फोएब ब्रेट ने बोल्ड कर दिया।
त्रिशा के आउट होने के बाद भारतीय ओपनर कमलिनी जी ने सानिका चालके के साथ नाबाद 57 रन की पार्टनरशिप करके भारत को जीत दिला दी।
भारतीय टीम- निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस। स्टैंडबाय: नन्दना एस, इरा जे, अनादि टी।