नई दिल्ली. भारत महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के इतने करीब आकर भी हार जाएगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में आखिरी 5 गेंद में 13 रन की जरूरत थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर फिफ्टी बनाकर खेल रही थीं. हाथ में 5 विकेट थे. लेकिन एनाबेल सदरलैंड ने भारत से मुंह में आया निवाला छीन लिया. उन्होंने आखिरी 5 गेंद में 4 बैटर्स को आउट किया और अपनी टीम को आश्चर्यजनक जीत दिला दी. आइए जानते हैं मैच की खास बातें और आखिरी ओवर में क्या हुआ..
महिला टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 151 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बना लिए थे. उस वक्त क्रीज पर हरमनप्रीत कौर 52 और पूजा वस्त्राकर 9 रन बनाकर खेल रही थीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी ओवर एनाबेल सदरलैंड ने फेंका.
अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे तो उसके 4 अंक हो जाएंगे. ऐसे में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों के एक बराबर 4-4 अंक हो जाएंगे. फिर नेट रनरेट निर्णायक भूमिका में आएगा. मौजूदा समय में भारत का नेट रनरेट 0.322 और न्यूजीलैंड का 0.282 है. पाकिस्तान का नेट रनरेट निगेटिव (−0.488) है. यानी पाकिस्तान तभी सेमीफाइनल में पहुंचेगा जब वह 53 रन से मुकाबला जीते. अगर वह इससे कम अंतर से जीता तो उसके 4 अंक तो हो जाएंगे, लेकिन वह नेट रनरेट में भारत से पीछे रह जाएगा.