114225633
114225633

नई दिल्ली-न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से हराकर विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट के ग्रुप ए के आखिरी लीग मुकाबले पाकिस्तान को मिली इस हार के साथ भारतीय महिला टीम का सफर भी समाप्त हो गया।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन का टारगेट दिया। जवाब में पाकिस्तानी टीम 11.4 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। ईडन कार्सन प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट झटके।

ओपनर सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए, जबकि ब्रुक हॉलिडे ने 22 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की नसरा संधू ने 3 विकेट झटके।

पाकिस्तान की पारी…

  • मिडिल ओवर में बिखरी पाकिस्तानी पारी, 56 रन पर ऑलआउट खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान की टीम मिडिल ओवर में बिखर गई। टीम ने बीच के 5.4 ओवर में आखिरी के 5 विकेट 28 रन बनाने में गंवा दिए। 12वां ओवर डाल रही अमिलिया केर के ओवर में 3 विकेट गिरे।
  • पाकिस्तान की खराब शुरुआत 111 रन का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती 6 ओवर्स में 28 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर आलिया रियाज शून्य, इराम जावेद 3 और सदाफ शम्स 2 रन बनाकर आउट हुईं। फ्रैन जोनस के पहले ओवर में दो विकेट आए।

न्यूजीलैंड की पारी…

  • डेथ ओवर्स में पाकिस्तान की खराब फील्डिंग, 5 कैच टपकाए शुरुआती ओवर्स में दबाव बनाने के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को 100 रन के अंदर नहीं रोक सकी। टीम की खिलाड़ियों ने आखिरी 4 ओवर्स में 5 विकेट चटकाए। इन ओवर्स में 28 रन बने और 3 विकेट भी गिरे।
  • मिडिल ओवर्स में लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पारी पावरप्ले के बाद मिडिल ओवर में न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाती नजर आई। टीम ने बीच के ओवर्स में 28 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिया। 7वें ओवर में नसरा संधू ने जॉर्जिया प्लिमर को कप्तान फातिमा सना के हाथों कैच कराया। प्लिमर 17 रन बनाकर आउट हुए। 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 67/3 रहा।
  • न्यूजीलैंड की संभली शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 39/0 टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने संभली शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर में करीब 6 के रन रेट से 39 रन बनाए, लेकिन कोई विकेट नहीं गंवाया।पाकिस्तानी कप्तान की वापसी, न्यूजीलैंड में एक बदलाव पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। वे पिता के निधन के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेल सकी थीं। उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था।