oniadvfi1op0b21n2ssoqe5pa8 20240726172609
oniadvfi1op0b21n2ssoqe5pa8 20240726172609

भारतीय टीम विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर नौवीं बार फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 39 बॉल पर 55 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 28 बॉल पर 26 रन की पारी खेली।

इससे पहले, बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने 32 और शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए। सात अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंडियन पेसर रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।बांग्लादेश ने भारत को 81 रन का टारगेट दिया

विमेंस एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 81 रन का टारगेट दिया है। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने 32 और शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए। सात अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंडियन पेसर रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।