PTI10 09 2024 000346A 0 1728491410097 1728491435812
PTI10 09 2024 000346A 0 1728491410097 1728491435812

नई दिल्ली,9 अक्टूबर। भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मुकाबले में 86 रन से हरा दिया। यह बांग्लादेश पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है।

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन का स्कोर बनाया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से हराया। यह टीम इंडिया की बांग्लादेश पर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले एंटीगुआ में इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने 50 रन से मुकाबला जीता था।

बांग्लादेश के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 16वां टी-20 खेला है। इससे पहले खेले गए 15 मुकाबलों में टीम कभी भी 200 रन का स्कोर नहीं बना सकी थी। बुधवार रात भारत ने 221 रन बना दिए। यह बांग्लादेश के खिलाफ टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 196/5 का स्कोर बनाया था।

टीम के 9 विकेट गिरने के बाद सबसे बड़ा स्कोर भारत ने 221 रन बनाने में 9 विकेट गंवा दिए। टी-20 में 9 विकेट गिरने के बाद यह किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2024 में ही जर्सी ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 9 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। टॉप-10 टीमों में वेस्टइंडीज ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट खोकर 207 रन का स्कोर बनाया था।