rohit sharma and england's jos buttler during the coin toss before the match
rohit sharma and england's jos buttler during the coin toss before the match

नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। भारत ने इंग्लिश टीम को दोनों वनडे में 4-4 विकेट से हराकर पहले ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।

19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से कप्तान रोहित शर्मा अपनी परफेक्ट टीम के कॉम्बिनेशन की तलाश में होंगे। अहमदाबाद में टीम ने अपना आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के रूप में खेला था। जिसमें कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां वनडे में पहली बार इंग्लैंड और भारत आमने-सामने होंगे।

मैच डिटेल्स, तीसरा वनडे तारीख- 12 फरवरी समय- टॉस- 1:00 PM, मैच स्टार्ट- 1:30 PM स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

विराट 14 हजार से 89 और रोहित 11 हजार से 13 रन दूर भारतीय टीम के 2 प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में एक और माइलस्टोन बना सकते हैं। कोहली अपने 14 हजार वनडे रन से 89 रन दूर हैं, अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो 14 हजार रन बनाने वाले फास्टेस्ट प्लेयर बन जाएंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने कटक वनडे में शानदार 119 रन की पारी खेली थी। वे 11 हजार वनडे रन से मात्र 13 रन दूर हैं। रोहित ऐसा करने वाले दूसरे फास्टेस्ट प्लेयर बन सकते हैं।

अर्शदीप और ऋषभ को मिल सकता है मौका भारतीय कप्तान अपनी बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट करने के लिए लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को आखिरी वनडे में खिला सकते हैं। वे टी-20 इंटरनेशनल में भारत के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्हें मोहम्मद शमी या हर्षित राणा की जगह मौका मिल सकता है। वहीं टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी मौका दे सकती है।

भारत ने दूसरा वनडे जीतकर 60वां मैच जीता भारत ने कटक वनडे जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 60वीं जीत दर्ज की थी। दोनों टीम ने आपस में 109 मुकाबले खेले हैं। इनमें इंग्लैंड ने 44 में जीत दर्ज की है।

शुभमन की लगातार 2 फिफ्टी भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने दोनों मैच में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने पहले मैच में 87 और दूसरे मैच में 60 रन बनाए थे। गिल सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो चुकी है। उन्होंने बाराबाती स्टेडियम में 90 बॉल पर 119 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।

जडेजा सीरीज के टॉप विकेट टेकर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने दोनों वनडे में 3-3 विकेट लिए। वहीं पहले वनडे से डेब्यू करने वाले हर्षित राणा भारत के लिए इम्पैक्ट प्लेयर साबित हुए हैं। उन्होंने पहले मैच में 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।