team india t20 world cup pti
team india t20 world cup pti

टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सुपर-8 में तीनों मैच जीतने होंगे। टीम आज रात 8 बजे से बांग्लादेश का सामना करेगी, वह पहले मैच में अफगानिस्तान को हरा चुकी है। भारत का तीसरा और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा।

सेमीफाइनल में बारिश के आसार काफी ज्यादा होने की वजह से भारतीय टीम के लिए इस तरह की स्थिति बन रही है। टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसे 27 जून को गुयाना में वह मैच खेलना होगा। वहां मैच के दिन तेज बारिश की आशंका है। उस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं है। यानी सेमीफाइनल रद्द हुआ तो ग्रुप में सभी मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहने वाली टीम ही फाइनल में पहुंचेगी। भारत का दूसरा मैच आज बांग्लादेश से एंटीगुआ में रात 8 बजे से खेला जाएगा। बांग्लादेश से भारत ने 13 टी-20 खेले, 12 जीते और महज एक गंवाया। यानी आज भारत सुपर-8 में लगातार दूसरा मैच जीत सकता है। इस जीत से टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, कंगारू टीम दूसरा मैच रविवार सुबह 6 बजे से है। इसे बड़े अंतर से जीतकर वह फिर से टॉप पर आ सकती है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 31 टी-20 खेले, 19 जीते और 11 गंवाया।